Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलरामपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट 26 दिसंबर से, देश भर की 14 टीमें लेंगी भाग, जानिये इसका रोचक इतिहास

यूपी के बलरामपुर जनपद में राष्ट्रीय स्तर की महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसमें देश भर से 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलरामपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट 26 दिसंबर से, देश भर की 14 टीमें लेंगी भाग, जानिये इसका रोचक इतिहास

बलरामपुर: जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाना है। इसमें देश भर की 14 टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट को आल इंडिया हॉकी से बी ग्रेड प्राप्त है। इसके आयोजन की यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। टूर्नामेंट को लेकर जनपद वासियों में हर्ष की लहर है। 

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो जेपी पांडे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि महाराजा सर भगवती प्रताप सिंह प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 1938 में शुरू किया गया था। आज यह राष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में परिवर्तित हो चुका है। पिछले 84 वर्षों से लगातार हांकी टूर्नामेंट जनपद बलरामपुर जैसे पिछड़े जिले के खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रदेशों के कुल 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 26 दिसंबर को उद्घाटन मैच खेला जाएगा और फाइनल मैच 30 दिसंबर को संपन्न होगा।

आयोजन सचिव डा राजीव रंजन ने बताया की प्रथम पुरस्कार 75 हजार रुपए व द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया की इस देश भर से 14 टीमें टूर्नामेंट में अपने हॉकी का जादू दिखाएंगी। जिसमे वर्ष 2021 की विजेता टीम मेकबरन सिंह, करमपुर गाजीपुर तथा उपविजेता स्टार इलेवन बलरामपुर सहित 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का इतिहास
टूर्नामेण्ट की शुरूआत तत्कालीन महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में सन् 1938 में किया था। जमीदारी उन्मूलन के पूर्व तक टूर्नामेण्ट बलरामपुर राज द्वारा संचालित किया जाता रहा। तत्पश्चात् इसके संचालन का दायित्व नगर के गणमान्य नागरिकों ने संभाली तथा सन् 1968 तक इसका सफलतापूर्वक संचालन किया। 

इसके बाद महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित महारानी लाल कुँवर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर ने इसके आयोजन का दायित्व लिया। अभी तक उस दायित्व का निर्वहन नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस टूर्नामिण्ट में मेजर ध्यानचन्द्र के०डी०सिंह 'बाबू, अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलम्पिक खिलाडियों ने अपने खेल से गरिमा प्रदान की है।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान
आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिसमे  ओलम्पियन सुबोध खंडेकर, बेटर्न खिलाड़ी जगत नारायण श्रीवास्तव एवं युवा खिलाड़ी शफीकुर्रहमान को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा।

देश भर की 14 टीमें करेंगी प्रतिभाग
1. कमांडेंट, आईटीबीपी, जालंधर
2. श्री सुरजीत कुमार, के.डी.सिंह बाबू सोसाइटी, लखनऊ 
3. श्री बृज भूषण शर्मा, करनाल हॉकी क्लब, हरियाणा 
4. श्री एस.बी.सिंह, हॉकी क्लब, लखनऊ 
5. खेल सचिव,  इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस नं. 254-260, अव्वई शनमुगम सलाई रोयापेट्टा, चेन्नई 
6. खेल और युवा कल्याण निदेशक, टीटी नगर स्टे सियाम, भोपाल 
7. मंडल सचिव, भुसावल, रेलवे अकादमी महाराष्ट्र
8. खेल सचिव, हॉकी  अकादमी टीम (पुरुष), गुजरात 
9. कमांडिंग ऑफिसर, 5011 एएससी बटालियन, एएससी हॉकी टीम, जालंधर 
10. लड़कों के खेल, सिवनी,  एमपी 
11. श्री मेघबरन सिंह, हॉकी अकादमी, करमपुर, अविहार, गाजीपुर 
12. प्रबंधक, स्टार एलेवन, बलरामपुर 
13. ओ.आई.सी.  कोर ऑफ सिग्नल हॉकी टीम, जालंधर (पंजाब)
14.कमांडेंट, सीआईएसएफ, ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़

Exit mobile version