Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: कलस्टर बस में एक शख्स की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक शख्स को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: कलस्टर बस में एक शख्स की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है जहां शुक्रवार को एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की आयु 12-15 साल है।

खबरों के मुताबिक युवक क्लस्टर बस के रूट नंबर 479 (पंजाबी बाग से बदरपुर) में लाजपत नगर से चढ़ा था मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की रेड लाइट के पास बस में ही सवार 4-5  स्कूली लड़के युवक का मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की। जब युवक ने इसका विरोध किया तो लड़कों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद गिर गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 

Exit mobile version