Aligarh Name Change: अलीगढ़ का जल्‍द बदलेगा नाम,नगर निगम से प्रस्‍ताव पास,अब इस नाम से जानी जाएगी तालानगरी

अलीगढ़ नगर निगम ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का एक प्रस्ताव पारित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2023, 6:00 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ नगर निगम ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का एक प्रस्ताव पारित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद संजय पंडित ने सोमवार को निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे पारित कर दिया गया। उनके अनुसार अब इसे राज्य सरकार के पास विचार के लिये भेजा जाएगा।

अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद इससे पहले भी हो चुकी है। तब जिला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया था।

इसी साल 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम के लिये अलीगढ़ आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने यह मुद्दा रखा था।

Published : 
  • 7 November 2023, 6:00 PM IST

No related posts found.