अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ में इनामी आंतकी विकास खुजली ढ़ेर, सीओ और दरोगा जख्मी

अलीगढ़ के जवां इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी आंतकी विकास खुजली मारा गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में फरार हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2017, 11:29 AM IST

अलीगढ़: गुरूवार की रात जवां इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी आंतकी विकास खुजली मारा गया जबकि उसका दूसरा भागने में फरार हो गया। एनकाउंटर के दौरान सीओ और दारोगा घायल हो गये जिन्हें वहां के नदजीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

क्या है पूरा मामला

सीओ के मुताबिक गुरूवार तकरीबन 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि सीडीएफ चौकी के पास दो वाइक सवार किसी घटना को अंजमा देने के इरादे से घूम रहे हैं। इसके बाद सीओ ने अपनी टीम को बुलाकर उसका पीछा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस फायरिंग में एक बदमाश मारा गया जबकि एक भाग निकला। वहीं इस फायरिंग में सीओ और दारोगा भी जख्मी हो गये। इन बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किये।

Published : 
  • 29 September 2017, 11:29 AM IST

No related posts found.