Site icon Hindi Dynamite News

Clash in UP: अलीगढ़ में कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग, आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग की गयी और एक पक्ष द्वारा आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Clash in UP: अलीगढ़ में कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग, आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में फोर्स तैनात

अलीगढ़: मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद लोधा क्षेत्र के गांव बढ़ौला हाजी में दो पक्षों के बीच जबरदस्त टकराव का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। एक पक्ष पर फायरिंग का भी आरोप है। जिसमें कुछ लोग चार घायल हो गये। बवाव के बीच एक पक्ष पर आंबेडकर प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप है। बवाल के बाद हुए तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। पुलिस ने इस मामले रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक पक्ष पर डा.आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप

एसडीएम अनीता यादव का कहना है कि कल दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट करने के मामले की जानकारी प्रशासन को प्राप्त हुई है। क्षेत्र में स्थित डा. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त करने का भी मामला सामने आया है। प्रशासन ने इस मामले में केस रजिस्टर्ड कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।  

जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्थानीय नागरिक ऋषभ पुत्र हेमेंद्र उर्फ गुड्डू खेतों में अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर टहलने जा रहा था। इसी दौरान कुत्ते के भौंकने पर अनुसूचित जाति के राजू पर कुत्ते को डंडा मार दिया। इसे लेकर ऋषभ और राजू में मारपीट हो गई। इसके बाद ऋषभ और राजू पक्ष के लोगों में मारपीट और पथराव हो गया। हवाई फायरिंग भी हुई। इस दौरान ऋषभ की मां गीता देवी समेत कुछ लोग घायल हो गये।आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने आंबेडकर प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त कर दी। 

सूचना पर पुलिस पहुंची द्वारा दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। इसी बीच फिर पुलिस को सूचना दी गई कि आधा दर्जन बाइक सवार युवक एकत्रित होकर आए और उन्होंने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग करते हुए पथराव किया। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Exit mobile version