भारत के पहले कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज अली कमर बने महिला टीम के मुख्य कोच

भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले मोहम्मद अली कमर को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जो इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा कोच होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले मोहम्मद अली कमर को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जो इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा कोच होंगे। 

अली कमर की नियुक्ति सोमवार की रात हुई जो शिव सिंह की जगह लेंगे। वह एक साल से अधिक समय से राष्ट्रीय शिविर में सहायक कोच थे ।अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कमर रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की महिला टीम के कोच भी रह चुके हें ।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह मेरे लिये हैरानी भरा था और मुझे कल रात ही पता चला । मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा ।’’ मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक जीतने वाले कमर इतालवी कोच रफेले बर्गामास्को के साथ काम करेंगे । उनके साथ सात सहायक कोच होंगे जिनमें एम सी मेरीकाम के ट्रेनर छोटे लाल यादव शामिल है ।  (भाषा)

Published : 
  • 15 January 2019, 3:28 PM IST

No related posts found.