Site icon Hindi Dynamite News

अल्जीरिया में हादसे का शिकार बना सैन्य विमान, 257 लोगों की मौत

अल्जीयर्स के पास बौफ़ारिक मिलिट्री एयरपोर्ट से प्लेन के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक सैनिक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान हादसे में लगभग 257 लोगों के मारे जाने की सम्भावना है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अल्जीरिया में हादसे का शिकार बना सैन्य विमान, 257 लोगों की मौत

अल्जीयर्स: अल्जीयर्स के पास बौफ़ारिक मिलिट्री एयरपोर्ट से प्लेन के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक सैनिक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान हादसे में लगभग 257 लोगों के मारे जाने की सम्भावना है। विमान में लगभग 300 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में ज्यादातर सैनिक हैं। अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ सेना प्रमुख ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे के बाद कई ऐंबुलेंस और दमकल गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। विमान क्रैश होने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है।

Exit mobile version