Akshay Kumar की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का पोस्टर नये नाम के साथ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का नया पोस्टर नए नाम के साथ रिलीज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें फिल्म का नया पोस्टर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2020, 5:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बम' के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट करने की भी मांग तेज होती जा रही थी। दरअसल करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को इसके टाइटल को बदलने को लेकर कानूनी नोटिस भी भेजा था। वही एक्ट मुकेश खन्ना ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर सवाल उठाये थे। 

फिल्म का नाम अब 'लक्ष्मी बम' से बदलकर 'लक्ष्मी' रखा गया

अब मेकर्स ने  इस फिल्म के टाइटल को बदल दिया है। इस फिल्म का नाम अब 'लक्ष्मी बम' से बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया हैl अब मेकर्स ने नए नाम के साथ फ‍िल्‍म का पोस्‍टर रिलीज किया है। 

 9 नवंबर को रिलीज होगी अक्षय और कियारा की ये मूवी

जारी किये गये नए पोस्‍टर पर फ‍िल्‍म का नया नाम 'लक्ष्मी' लिखा हुआ है और अक्षय कुमार और कियारा आ़डवानी भी इसमें नजर आ रहे हैं। अक्षय और कियारा की ये मूवी 9 नवंबर को रिलीज होगी।

Published : 
  • 31 October 2020, 5:02 PM IST