Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने शुरू की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिग

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने शुरू की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिग

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू कर दी है।

पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है।

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका है।इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह टाइगर श्रॉफ के साथ मस्ती के साथ एक्शन स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का क्लैपबोर्ड नजर आ रहा है और उस पर मुहूर्त लिखा है।

अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'बड़े मियां छोटे मियां को शुरू करने के लिए मैं सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। मेरे छोटे टाइगर श्रॉफ ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया है।

छोटे तुम्हे शूटिंग के दौरान याद रखना चाहिए कि जिस साल तुम पैदा हुए थे उस साल मैंने अपना करियर शुरू किया था।'फिल्म बड़े मियां छोटे मियां क्रिसमस 2023 के अवसर पर पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।(वार्ता)

Exit mobile version