Site icon Hindi Dynamite News

आजम खान को 7 साल की सजा दिये जाने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने

सपा नेता आजम खान को 7 साल की सजा सुनाये जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजम खान को 7 साल की सजा दिये जाने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने

लखनऊ:  सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को 7 साल की सजा सुनायी। आजम खान और उनके परिवार को सजा सुनाये जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। इस मामले को लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाने पर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी साजिश की वजह से आजम खान के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाए गए अधिकारी उनके साथ साजिश पहले दिन से कर रहे हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि वे (आजम खान) बड़े नेता है। उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी। इसलिये उनको ये सजा मिली। इसलिये भी उनके खिलाफ ये सब भाजपा की तरफ से किया गया।

अखिलेश ने कहा कि मुझे तो ये भी लगता है कि कहीं धर्म के कारण हो न हो आजम खान के खिलाफ ये कब किया गया हो।

रामपुर (एमपी-एमएलए) कोर्ट ने बुधवार को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों को कोर्ट से सीधे आज ही जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version