Site icon Hindi Dynamite News

कल सुबह 9 बजे गोरखपुर पहुंच जायेंगे अखिलेश यादव, पढ़िये कुशीनगर में समाजवादी विजय रथ यात्रा का पूरा कार्यक्रम

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे की तैयारियों में जुटे रथ यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी और एमएलसी संजय लाठर से डाइनामाइट न्यूज़ ने तैयारियों को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कल सुबह 9 बजे गोरखपुर पहुंच जायेंगे अखिलेश यादव, पढ़िये कुशीनगर में समाजवादी विजय रथ यात्रा का पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर/कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान कुशीनगर जिले की सभी विधान सभाओं में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे। 

इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के प्रभारी और एमएलसी संजय लाठर कई दिनों से गोरखपुर और कुशीनगर में डेरा डाले हुए हैं। 

गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमएलसी संजय लाठर

सपा प्रमुख की इस रथ यात्रा को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से एमएलसी संजय लाठर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे कई दिनों से इस इलाके में घूम रहे हैं और यहां पर आम जनता और कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष की रथ यात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 

श्री लाठर ने बताया कि रथ यात्रा का मकसद राज्य स्तर पर सरकार की खराब नीतियों के बारे में आम जनता को जागरुक करना तो है ही साथ ही स्थानीय स्तर पर विधानसभा वार इलाके की क्या समस्यायें हैं, इसे भी सपा प्रमुख खुद नजदीक से जानेंगे और परखेंगे ताकि समाजवादी सरकार के गठन पर इलाके की दिक्कतों को दूर किया जा सके। 

समाजवादी रथ यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव किन-किन रुटों से गुजरेंगे, इसकी सबसे पहले और सटीक जानकारी आपको डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है। 

पहले दिन का कार्यक्रम
13 नवंबर, शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से 9 बजे निकलकर कुशीनगर के लिए प्रस्थान
1. जनपद गोरखपुर में रजही मोड़ से विजय रथ यात्रा की शुरुआत व स्वागत 
2. जगदीशपुर में सभा व स्वागत     
3. विधानसभा हाटा की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत व सभा: झांगा बाजार (बकराबाद) 
4. रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज के DCF चौक पर स्वागत कार्यक्रम 
5. खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार में स्वागत 
6. नौरंगिया चौराहा पर स्वागत
7. पडरौना में महाराणा प्रताप चौक (बावली चौराहा) पर स्वागत व सभा 

दूसरे दिन का कार्यक्रम
14 नवंबर, रविवार को होटल से प्रस्थान
1. कुशीनगर चौराहे पर स्वागत  
2. फाजिलनगर में सभा व स्वागत
3. तमकुहीराज में स्वागत
4. किसान पी जी कालेज में सभा
5. गुलवारिया बाज़ार में स्वागत
6. कुशीनगर विधान सभा के कसया बाज़ार में मालती पाण्डेय

 

Exit mobile version