Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह के परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाये ये बड़े आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर देहात में पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत सिंह के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह के परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाये ये बड़े आरोप

कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर देहात के लालपुर सरैया गांव पहुंचे, जहां वे पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत सिंह के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। अखिलेश यादव इसके बाद कानपुर जिला जेल में विधायक इरफान सोलंकी से मिलने भी पहुंचे। अखिलेश यादव ने कानपुर में मीडिया से बातचीत में यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला और बलवंत सिंह के परिवार को न्याय की मांग की।  

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी में मारे गये बलवंत सिंह परिवार को 1 करोड़ की सहायता दी जानी चाहिये। इसके साथ ही मृतक की पीड़ित पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और पूरी घटना की सीबीआई या किसी सिटिंग जज की कमेटी बनाकर जाँच करें तो तभी परिवार को न्याय मिल सकता है। 

उन्होंने कहा कि हिरासत में मौतें को कैसे रोका जाए, यह भाजपा सरकार को सोचना चाहिये। मुख्यमंत्री को सोचना चाहिये।   

अखिलेश यादव ने पुलिस कस्टडी में गये बलवंत सिंह की मौत को लेकर कहा कि पुलिस हमारी मदद के लिये है। लेकिन ऐसी घटनाओं के लिये आखिर पुलिस को आजादी किसने दी है। थाने में मारने की आजादी क्यों दी गई। मृतक भी हमारे बीच से निकले हुए आदमी है। आखिर ये सब हो क्यों रहा है?

अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तबसे राज्य में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। ये पहली बार नहीं है। यदि आंकड़े निकालेंगे तो पता चलेगी की देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियन डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती।  

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित बलवंत सिंह के पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगी। 

Exit mobile version