India Vs England: अखिलेश यादव भी दर्शक, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखेंगे भारत-इंग्लैंड मैच, सरकार से जतायी ये उम्मीद

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार यहां के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले विश्व कप मैच के मद्देनजर खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई असुविधा न हो। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2023, 2:53 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार यहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले विश्व कप मैच के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात व्यवस्था करेगी, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई असुविधा न हो।

अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, “सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर’ (खेल ढांचे) के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज विश्व कप मुकाबला होना है। आशा है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात व्यवस्था करेगी, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।”

सपा के एक पदाधिकारी ने बताया, “अखिलेश भी दिन में यह मैच देखेंगे। वह शाम चार बजे स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।”

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का निर्माण सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था। उस समय अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

Published : 
  • 29 October 2023, 2:53 PM IST

No related posts found.