अकाली दल के प्रमुख ने लगाया पंजाब सरकार की आबकारी नीति में ‘घोटाले’ का आरोप, मुख्यमंत्री मान से पूछताछ की मांग

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार की आबकारी नीति में ‘घोटाले’ का आरोप लगाते हुए रविवार को मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह पूछताछ की जाए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 9:40 PM IST

जालंधर: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार की आबकारी नीति में ‘घोटाले’ का आरोप लगाते हुए रविवार को मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह पूछताछ की जाए।

बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब की आबकारी नीति दिल्ली की आबकारी नीति की तर्ज पर ही है।

बादल ने कहा, ‘‘दिल्ली नीति की ही तरह, पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने पूरे शराब कारोबार को कुछ ठेकेदारों को सौंपकर इस कारोबार में एकाधिकार सौंप दिया।’’

उन्होंने यहां जारी एक बयान में आगे आरोप लगाया, ''यद्यपि दिल्ली में घोटाले का पर्दाफाश हो चुका था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकारी खजाने को लूटना जारी रखा और उसने (आप सरकार ने) आबकारी नीति को एक और साल के लिए बढ़ा दिया।''

बादल ने कहा कि केवल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच और पंजाब के मुख्यमंत्री मान से विस्तृत पूछताछ ही इस घोटाले का पर्दाफाश कर सकती है।

आप कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को सीबीआई ने पूछताछ की, जबकि आप प्रमुख ने एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

सुबह करीब 11 बजे सीबीआई के मुख्यालय पहुंचने से पहले ट्विटर पर पांच मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने दावा किया कि हो सकता है कि भाजपा ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो।

इसी मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Published : 
  • 16 April 2023, 9:40 PM IST

No related posts found.