Site icon Hindi Dynamite News

आजसू प्रमुख सुदेश महतो अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकते

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो अयोध्या में रामजन्म भूमि पर बन रहे मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल हो सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजसू प्रमुख सुदेश महतो अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकते

रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो अयोध्या में रामजन्म भूमि पर बन रहे मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल हो सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महतो ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उद्घाटन समारोह का आमंत्रण मिला है।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा और इसी दिन भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।

आजसू प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं अपने तय कार्यक्रमों के आधार पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होऊंगा। यह बहुत गर्व की बात है कि 500 साल बाद रामलला अपने घर में होंगे। इसलिए यह एक भव्य अवसर है और हर किसी को इसका हिस्सा बनना चाहिए।’’

महतो, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बात कर रहे थे।

महतो ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चों पर ‘विफल’ रही है और पिछले चार वर्षों के दौरान लोगों, विशेषकर ग्रामीणों की स्थिति खराब हुई है।

सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के सवाल पर महतो ने कहा कि उन्हें (सोरेन को) ईडी कार्यालय जाना चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए।

जाति आधारित गणना के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी इसके पक्ष में है लेकिन यहां की सरकार पिछले चार साल से इस पर सिर्फ राजनीति कर रही है।

Exit mobile version