Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: अजमेर में प्री मानसून की मूसलाधार बरसात, शहर और लोग हुए तरबतर

अजमेर में प्री मानसून की मूसलाधार बरसात ने आज सुबह शहर को तरबतर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: अजमेर में प्री मानसून की मूसलाधार बरसात, शहर और लोग हुए तरबतर

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में प्री मानसून की मूसलाधार बरसात ने आज सुबह शहर को तरबतर कर दिया।

सुबह सात बजे से काले बादलों , घनघोर घटाओं एवं तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक चला। बाद में रुक-रुक कर भी बारिश होती रही , जिससे सुबह जनजीवन अस्तव्यस्त रहा ।

शहर के करीब करीब सभी क्षेत्रों में बूंदाबांदी चल रही है । आज शादियों का दिन भी है , शादियों के समारोह स्थल भी जलमग्न हो गए हैं। शहर की निचली बस्तियों में पानी भरा है और सड़कों पर भी बरसात के बाद गंदगी का आलम दिखाई दे रहा है जिसने अजमेर नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई है ( वार्ता )

Exit mobile version