Rajasthan: मांरगलियावास में गुरुवार को भरेगा ऐतिहासिक कल्पवृक्ष का धार्मिक मेला

राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर ऐतिहासिक कल्पवृक्ष का धार्मिक मेला भरेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2022, 11:25 AM IST

अजमेर:  राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर ऐतिहासिक कल्पवृक्ष का धार्मिक मेला भरेगा।

इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मांगलियावास स्थित ऐतिहासिक धार्मिक महत्व वाले कल्पवृक्ष जोड़े पर वर्षों वर्षों से हरियाली अमावस्या के धार्मिक मेले की परंपरा चलती आ रही है जहां अजमेर जिले के अलावा राजस्थान की बहुतेरी जगहों से श्रद्धालु आते हैं और स्वस्थ रहने के साथ खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हैं।

मेले में ग्रामीण परिवेश की छटा देखते ही बनती है। मेले को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहता है।  (वार्ता)

Published : 
  • 27 July 2022, 11:25 AM IST

No related posts found.