Site icon Hindi Dynamite News

भड़काऊ नारे लगाने का आरोपी गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, अजमेर में पूछताछ जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने वाले आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार देर रात अजमेर लेकर आई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भड़काऊ नारे लगाने का आरोपी गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, अजमेर में पूछताछ जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने वाले आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार देर रात अजमेर लेकर आई।

पुलिस उसे देर रात करीब दो बजे क्रिश्चियनगंज थाने लेकर पहुंची। पुलिस गौहर के साथ उसे हैदराबाद में शरण देने वाले व्यक्ति को भी साथ लाई है।गौहर के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन उसे क्रिश्चियनगंज थाने में रखा गया है

जहां सशस्त्र पुलिस जवान पहरा दे रहे है ।पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट मीडिया के साथ गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी के हर पहलू को साझा करेंगे और इसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा ।

उल्लेखनीय है कि गौहर चिश्ती ने गत 17 जून को अजमेर दरगाह के बाहर निजामगेट पर भड़काऊ भाषण दिया था । बाद में दरगाह थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । मुकदमा दर्ज होने के बाद 23 जून को वह फरार हो गया था।(वार्ता)

Exit mobile version