अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने दही, छाछ एवं लस्सी पर केंद्र सरकार के पांच फीसदी जीएसटी लगाने के तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
डेयरी के अध्यक्ष चौधरी ने आज जारी एक बयान में कहा कि छाछ गरीब का निवाला है। इस पर महंगाई बढ़ाना उनका हक मारना है। साथ ही पशुपालकों पर भी यह दोहरी मार है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का सरस डेयरी के प्रति सहयोग उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण मजबूरीवश उपभोक्ताओं के लिए दही छाह एवं लस्सी के भाव में लागू जीएसटी की अनुपात में राशि बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा है। (वार्ता)