ठूठीबारी (महराजगंज): कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के टीचर कालोनी के रहने वाले अजय यादव का नेट परीक्षा पास की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अजय यादव के पिता संतलाल यादव राधा कुमारी इंटर कालेज में बतौर शिक्षक है। अजय यादव ने लगातार दूसरी बार नेट परीक्षा क्वालीफाई की है।
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा को पास करना है। अभी उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
अपनी इस सफलता का श्रेय वे अपने परिवार दोस्तों, गुरुजनों और समाज को देते हैं।

