नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से वायु प्रदुषण का लेवल काफी ज्यादा हो गया है। इस प्रदुषण की वजह से दिल्ली वालों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। हवा में धूल के कण बढ़ने से विजिबिलिटी पर असर पड़ा, जो गुरूवार सुबह और खराब हो गई।
वायु प्रदुषण करा स्तर खराब होने के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम खराब होने की वजह ईरान और दक्षिण अफगानिस्तान की तरफ से आ रही धुल भरी हवाएं हैं। यह धू भरी हवाएं राजस्थान से होते हुए दिल्ली में आ रही है जिससे यहां के मौसम में काफी प्रभाव पड़ा है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही हालात बने रहेंगे।