एयर इंडिया ने एयरबस विमान खरीदने के लिए एसएमबीसी से 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया

जापानी ऋणदाता एसएमबीसी ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से चौड़े आकार का विमान खरीदने के लिए उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2023, 12:41 PM IST

मुंबई:  जापानी ऋणदाता एसएमबीसी ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से चौड़े आकार का विमान खरीदने के लिए उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस लेन-देन से एयर इंडिया द्वारा एयरबस से ए350-900 विमान की खरीद को आंशिक रूप से वित्तपोषित किया गया है। इस विमान की डिलिवरी अक्टूबर, 2023 में की गई थी।

एसएमबीसी ने कहा कि यह कर्ज उसकी सिंगापुर शाखा के माध्यम से एक गारंटी वाली ऋण सुविधा है। एयर इंडिया की गिफ्ट सिटी-मुख्यालय वाली इकाई एआई फ्लीट सर्विसेज ने यह कर्ज लिया है।

 

Published : 
  • 20 December 2023, 12:41 PM IST

No related posts found.