Site icon Hindi Dynamite News

एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में एहतियातन उतारा गया

कोच्चि से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद विमान को दो अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में एहतियातन उतारा गया

कोच्चि: कोच्चि से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद विमान को दो अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया।

एअरलाइन के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमान के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यात्री ने कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की।

उसने बताया कि इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला किया गया।

सूत्र ने बताया कि बुधवार देर रात को विमान को हवाईअड्डे पर उतारा गया और उसके बाद उसकी जांच की गयी तथा कुछ भी गड़बड़ नहीं पाया गया।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की जो करीब 175 यात्रियों को लेकर शारजाह के लिए रवाना हुआ।

 

Exit mobile version