Site icon Hindi Dynamite News

Air India Express Crisis: केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा कदम, उड़ानों में होगी कटौती

केबिन क्रू संकट से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Air India Express Crisis: केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा कदम, उड़ानों में होगी कटौती

नई दिल्ली: चालक दल के सदस्यों के बीमारी के बाद अचानक छुट्टी पर चले जाने के विमानों के परिचालन में पैदा हुए संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस आने वाले दिनों में अपनी उड़ानों में कटौती करने का ऐलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 7 मई की रात से एयरलाइन को 90 से अधिक उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं क्योंकि 100 वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्यों ने अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी। जिसके कारण सैकड़ों यात्री फंसे रह गए। इस मामले पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान आया है, कि इस तरफ की बाधा के लिए माफी मांगी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले कुछ दिन अपनी उड़ानों में कटौती करेगी। यह स्थिति पूरे नेटवर्क में बन रही है। इससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा। चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने और उड़ान समयसारणी ठीक करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा हैं।

एयरलाइंस ने बताया है कि इसके पीछे के कारणों को समझने के लिए कर्मचारियों के साथ बातचीत जारी है। और इस मुद्दे को गंभीरता से देखा जा रहा है।

Exit mobile version