Site icon Hindi Dynamite News

Air Force Chief : वैश्विक तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाए रखें कमांडर

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बल के कमांडरों से विशेष रूप से अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध जैसे नए क्षेत्रों में वैश्विक तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Air Force Chief : वैश्विक तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाए रखें कमांडर

नयी दिल्ली:  भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बल के कमांडरों से विशेष रूप से अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध जैसे नए क्षेत्रों में वैश्विक तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वायुसेना की ओर से मंगलवार को एक बयान में कहा गया कि एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने 11 से 12 दिसंबर तक यहां आयोजित पश्चिमी वायु कमान के दो दिवसीय कमांडर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही।

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कमांडरों से विशेष रूप से अंतरिक्ष, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के नए क्षेत्रों में वैश्विक तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया।

वायुसेना प्रमुख ने सम्मेलन के दौरान पश्चिमी वायु कमान के एओआर (कर्तव्य क्षेत्र) कमांडरों के साथ बातचीत की। उन्होंने वायुसेना के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के प्रभाव, सामर्थ्य बढ़ाने की आवश्यकता तथा मानव संसाधनों की क्षमता का पूरी तरह से दोहन करने पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने विश्वसनीय परिचालन स्थिति बनाए रखने, सभी आवश्यक अवसरों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने और दुनिया भर में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत में अपने अमूल्य योगदान के लिए पश्चिमी वायु कमान की प्रशंसा की।

 

Exit mobile version