Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज ज़िला प्रशासन के हवा-हवाई दावों की खुली पोल, देखिये नौतनवा का आँखों देखा हाल, क्या कह रही है जनता?

इस कड़ाके की ठंड में डाइनामाइट न्यूज़ की पड़ताल ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव ख़बर अलाव का क्या हाल है और क्या कह रही है जनता?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज ज़िला प्रशासन के हवा-हवाई दावों की खुली पोल, देखिये नौतनवा का आँखों देखा हाल, क्या कह रही है जनता?

नौतनवा (महराजगंज): कड़ाके की ठंड में हर कोई गलन की मार से बेचैन है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ढूंढते फिर रहे हैं। प्रशासन ने भी जगह जगह अलाव जलाने का दावा किया है लेकिन जमीनी हक़ीक़त से परे है। 

भारी गलन में जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम देर रात नौतनवा पहुंची तो वहाँ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जो नौतनवा नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा था। कड़ाके की ठंड में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नही दिखी। जिससे वहाँ के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने बताया की यहां सिर्फ कागजों की लिखा पढ़ी में ही अलाव जल रहा है लेकिन मौके पर कही भी अलाव जलते हुए नही मिलेगा।

क्या बोली जनता?
शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम सड़कों पर निकली तो नौतनवा नगर पालिका निवासी गुड्डू वर्मा, योगेंद्र जयसवाल, राजेंद्र कुमार जायसवाल सहित कई लोगों ने बताया कि कागजों में तो अलाव जल रहा है लेकिन कहीं देखने को नहीं मिलेगा। अगर कहीं अलाव की व्यवस्था है भी तो लकड़ियां इतनी गीली है कि वह जल भी नही रही है।

अधिकारी का बयान
इस मामले में ईओ सुनील सरोज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 20 जगहों पर अलाव जल रहे हैं। ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में अलाव कि व्यवस्था बनायी गयी है।

Exit mobile version