पाक और चीन की दोस्ती को मजबूत करेगा गधा!

पाकिस्तान और चीन के बीच शुरू से ही रिश्ते अच्छे रहे हैं और इन रिश्तों को और मजबूती देने के लिए अब गधों का इस्तेमाल किया जाएगा। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि अब भला गधे दो देशों के बीच रिश्तों में मजबूती कैसे ला सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2017, 3:53 PM IST

इस्लामाबाद: अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि गधे पाकिस्तान और चीन के बीच रिश्तों को मजबूती कैसे देंगे तो हम आपको इसका जवाब देते हैं। दरअसल पाकिस्तान ने चीन के साथ रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिए गधों को ध्यान में रखकर एक नया बिजनेस प्लान बना रहा है। जिसके तहत वह चीन को गधे बेचेगा। पाकिस्तान की इस योजना का नाम 'खैबर पख्तूनवा चाइना सस्टेनेबल डंकी डेवलपमेंट प्रोग्राम' रखा गया है। इस योजना के तहत चीन को गधे बेचे जाएंगे और चीन में उनकी ब्रीडिंग में मदद की जाएगी।

चीन में गधों की काफी मांग है क्योंकि उसके चमड़े से जिलेटिन मिलती है, जिसे महंगी दवाओं में प्रयोग किया जाएगा। गधों को बेचकर पाकिस्तान अच्छा मुनाफा कमाएगा। गधे की एक खाल से पाकिस्तान को करीब 20 हजार रुपये तक मिलते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में काफी तादाद में गधे पाए जाते हैं।

'खैबर पख्तूनवा चाइना सस्टेनेबल डंकी डेवलपमेंट प्रोग्राम' के तहत पाकिस्तान अपने यहां गधों की आबादी बढ़ाएगा ताकि चीन को निर्यात में कोई कमी न हो। ऐसे में स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल चीन से 3 लाख गधे कम होते जा रहे हैं। 1990 के दशक में चीन में एक करोड़ 10 लाख गधे थे।
 

Published : 
  • 9 April 2017, 3:53 PM IST

No related posts found.