Site icon Hindi Dynamite News

अन्नाद्रमुक ने पार्टी महासचिव चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने पार्टी के महासचिव पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अन्नाद्रमुक ने पार्टी महासचिव चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने पार्टी के महासचिव पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अन्नाद्रमुक ने यह कदम उच्चतम न्यायालय द्वारा पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम सचिव बने रहने की अनुमति देने के लगभग एक महीने बाद उठाया है।

शीर्ष अदालत के उक्त फैसले को पलानीस्वामी के लिए अन्नाद्रमुक में शीर्ष पद हासिल करने के वास्ते एक तरह से मार्ग प्रशस्त करने के तौर पर देखा गया था जब उनके और ओ पन्नीरसेल्वम के बीच पार्टी नेतृत्व को लेकर खींचतान चल रही थी।

अन्नाद्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी महासचिव पद के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा, जबकि इसके लिए नामांकन 18 और 19 मार्च को दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं, वोटों की गिनती 27 मार्च को की जाएगी।

हालांकि, चुनाव में कोई मुकाबला होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि लगभग पूरी पलानीस्वामी के समर्थन में है।

 

Exit mobile version