Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात में ट्रक-जीप की भीषण भिड़ंत, परिवार के 11 सदस्यों की मौत

अहमदाबाद में आज एक जीप और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति घायल भी हुआ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात में ट्रक-जीप की भीषण भिड़ंत, परिवार के 11 सदस्यों की मौत

अहमदाबाद: जिले के तगड़ी गांव आज सुबह एक जीप और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी। तगड़ी गांव में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। हादसे का शिकार बना परिवार मुंबई का है।

पुलिस अधीक्षक आरवी अंसारी ने कहा, ‘‘धांधुका-बरवाला रोड पर आज सुबह हुई दुर्घटना में मुंबई के एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक किशोर घायल हो गया। मरने वालों में पांच महिलाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार जीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के दूसरी ओर चली गयी। इससे सामने से आ रहे ट्रक के साथ जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

अंसारी ने कहा, ‘‘परिवार अपने पैतृक गांव वल्लभीपुर (भावनगर जिला) जा रहे थे। ऐसा मालूम होता है कि ड्राइवर को झपकी आ गयी थी, जिसके कारण वाहन सड़क के दूसरी ओर चला गया। पहली नजर में ट्रक चालक की कोई गलती प्रतीत नहीं होती।’’

Exit mobile version