Site icon Hindi Dynamite News

Gujrat: गुजरात के वेरावल में जनसभा को संबोधित करेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujrat: गुजरात के वेरावल में जनसभा को संबोधित करेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राजकोट में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- बापू और पटेल की धरती गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी चिंता का विषय

केजरीवाल की एक सप्ताह में राजकोट की यह दूसरी, जबकि एक महीने में राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि केजरीवाल सौराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने गुजरात के चार जिलों में छापेमारी की, जानिये क्या हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल अपराह्न एक बजे पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के लिए रवाना होंगे।’’

सोराथिया ने बताया कि ‘आप’ प्रमुख वेरावल के केसीसी ग्राउंड (रेलवे कॉलोनी) में अपराह्न तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।

सोराथिया ने बताया कि रैली के बाद केजरीवाल राजकोट जाएंगे, जहां वह संजय राजगुरु कॉलेज के मैदान में बने एक मंदिर में महा आरती में हिस्सा लेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। (भाषा)

Exit mobile version