Site icon Hindi Dynamite News

CM Yogi in Varanasi: पीएम मोदी को दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे CM योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CM Yogi in Varanasi: पीएम मोदी को दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे CM योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, जानिये पूरा कार्यक्रम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दौरे से जुड़ी तमाम व्यस्थाओं का जायजा लेने के लिये वाराणासी पहुंचे। सीएम योगी का हेलिकाप्‍टर मंगलवार की दोपहर बीएचयू के आइटी ग्राउंड पर उतरा। सीएम योगी यहां पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर गये, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सीएम यहां पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से पीएम के दौरे को लेकर सभी जानकारी ले रहे हैं और जरूरी निर्देश दे रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी लगभग 8 महीने बाद15 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगे। इस मौके पीएम मोदी यहां की जनता को कई योजनाओं की सौगात देने वाले है। पीएम मोदी वाराणसी में कुल 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण और 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे। पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे।

पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये सीएम योगी आज वाराणसी पहुंचे हैं, जहां वे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं। सीएम योगी ने  यहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्‍थल का भी जायजा लिया। इसके बाद वे रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर पर तैयारी को देखने के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान आइटी ग्राउंड पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यस्था की गई। सीएम के आने के साथ ही अधिकारियों और मंत्रियों की भी सक्रियता बढ गई हैं।

सीएम योगी के इस दौरे से पहले पीएम मोदी के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी मुकुंद गोयल भी वाराणसी पहुंचे।

Exit mobile version