Site icon Hindi Dynamite News

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 45 छात्र घायल

हिमाचल प्रदेश के एक स्कूल से बच्चों को आगरा लेकर आ रही बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलट गयी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस का टायर फट गया और बस डिवाइडर पर चढने के बाद पलट गयी। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि 45 बच्चे घायल हो गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 45 छात्र घायल

आगरा : हिमाचल प्रदेश के एक स्कूल से बच्चों को आगरा लेकर आ रही बस रास्ते में ही पलट गयी। यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि 45 बच्चे घायल हो गये। 5 बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

हिमाचल प्रदेश के स्कूली बच्चों को लेकर आगरा आ रही यह बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर झरना नाले के पास पलट गयी।  बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस का टायर फट गया और बस डिवाइडर पर चढने के बाद पलट गयी।  जिसके कारण इतना बडा हादसा हो गया।

गंभीर रूप से घायल 5 छात्रों को आगरा मेडिकल कालेज के एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी के आलोक भारती स्कूल के छात्र-छात्राएं इस बस से आगरा भ्रमण पर आ रहे थे। आलोक भारती स्कूल से छात्र-छात्राओं का दल ताजमहल देखने आ रहा था। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं हैं।
 

Exit mobile version