Uttar Pradesh: यूपी में दंबगों का कहर, केरोसीन डालकर महिला को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में मामुली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक महिला को आग लगा दी। बुरी तरह झुलसी महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 10:39 AM IST

लखनऊ: आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुष्पांजलि इको सिटी कॉलोनी में कुछ दबंगों ने मामुली बात को लेकर एक महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी महिला में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला एक पूर्व फौजी की पत्नी है। 
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में कुछ विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिये पंचायत भी बुलाई गयी लेकिन कोई समझौता न हो सका। रविवार को विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ कुछ दबंगों ने इंसानियत को ताक पर रखकर घर के बाहर खड़ी पूर्व फौजी अनिल कुमार की पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और भाग निकले।

आग लगने के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर उनके परिवार वाले उसकी मदद के लिये पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से अनिल कुमार ने महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को महिला की मौत हो गई। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गये हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। सीओ सदर का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  
 

Published : 
  • 13 October 2020, 10:39 AM IST

No related posts found.