महराजगंज: जनपद की सदर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन पदों पर इतिहास में पहली बार समाजवादी पार्टी ने प्रचंड वोटों से जीत हासिल की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज नगर पालिका चेयरमैन की सीट पर ऐतिहासिक विजय दर्ज करने के बाद सपा प्रत्याशी पुष्पलता मंगल ने अपने पति निर्मेश मंगल के साथ पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का कैंप कार्यालय पर पहुंच आशीर्वाद लिया।
महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा के अंतर्गत निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन की सीट पर ऐतिहासिक विजय दर्ज करने के बाद सपा प्रत्याशी शिवनाथ मद्देशिया ने भी पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सपाइयों में जबरदस्त जोश और हर्षोल्लास देखने को मिला।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, पनियरा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सपा नेता श्रवण पटेल, पूर्व जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, प्रवीण सिंह, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री का बयान
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि यह जीत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नीतियों की जीत है। निचलौल और महराजगंज की महान जनता इसके लिए बधाई की पात्र है कि उन्होंने सही प्रत्याशी को चुनाव जीताया है। श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि सपा के दोनों जीते चेयरमैन आम जनता के हित के लिए दिन-रात एक कर काम करेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष का बयान
सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में सपा ने ये चुनाव लड़े और महराजगंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर सपा प्रत्याशी पुष्पलता मंगल 4285 मतों से और सिसवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सीट निचलौल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी शिवनाथ मद्देशिया ने 3506 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।