भारी बारिश से हाहाकार के बाद पंजाब और हरियाणा से आयी ये राहत भरी खबर, जानिये ये बड़ा अपडेट

हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी रूप से बंद किए गए कुछ प्रमुख राजमार्गों को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 1:11 PM IST

अंबाला: हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी रूप से बंद किए गए कुछ प्रमुख राजमार्गों को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। 

अंबाला पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे से अधिक समय तक अस्थायी रूप से बंद रहने के बाद मंगलवार दोपहर में चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग को भारी वाहनों व एसयूवी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने हल्के वाहनों को अंबाला-बलदेव नगर अंडरपास का उपयोग करने और पंजोखरा साहिब-बरवाला-पंचकूला मार्ग पर जाने की सलाह दी।

पुलिस ने कहा कि अंबाला से होकर गुजरने वाले एनएच-44 जीटी रोड पर बाधित रही सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही मंगलवार को शुरू कर दी गई।

हालांकि, जलभराव के कारण अंबाला-कैथल-हिसार राजमार्ग अब भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

अधिकारियों ने बताया कि अंबाला-सहारनपुर रेल खंड पर रेल यातायात बंद कर दिया गया है क्योंकि अंबाला कैंट के घसीटपुर गांव के पास जलभराव के कारण रेल पटरी के नीचे की मिट्टी बह गई थी।

क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रेलवे ने सोमवार को कई ट्रेन रद्द कर दी थीं।

Published : 
  • 12 July 2023, 1:11 PM IST

No related posts found.