Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल में भीषण बारिश के बाद मुख्यमंत्री ने मौसम केंद्रों को लेकर किया ये खास आह्वान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को राज्य में और अधिक मौसम केंद्र (एडब्ल्यूएस) स्थापित करने की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि मौसम पूर्वानुमान से संबंधित ‘रियल टाइम’ आंकड़े प्राप्त किये जा सकें। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिमाचल में भीषण बारिश के बाद मुख्यमंत्री ने मौसम केंद्रों को लेकर किया ये खास आह्वान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को राज्य में और अधिक मौसम केंद्र (एडब्ल्यूएस) स्थापित करने की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि मौसम पूर्वानुमान से संबंधित ‘रियल टाइम’ आंकड़े प्राप्त किये जा सकें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल शिमला, धर्मशाला, डलहौजी और कुफरी सहित राज्य में कई स्थानों पर 23 एडब्ल्यूएस हैं। यहां बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बुधवार देर शाम शिमला में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबंधित विभागों को एडब्ल्यूएस की संख्या बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

उन्होंने राज्य में एक मौसम वेधशाला केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए और आपातकालीन स्थितियों के दौरान उन्हें अद्यतन उपकरण और प्रौद्योगिकी प्रदान की जानी चाहिए।

सुक्खू ने कहा कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए भारी संरचनाओं को उठाने और काटने के लिए अधिक हाई-टेक मशीनरी की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हाल ही में राजधानी में बारिश की वजह से उत्पन्न स्थिति इसका उदाहरण है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुल्लू में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हवाई मार्ग से ले जाने के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version