पति के निधन के बाद ‘मजबूत’ हो गई हैं सेलिन डियोन

गायिका सेलिन डियोन का कहना है कि पति रेनी एंजेलिल की मौत के बाद वह ‘मजबूत’ बन गई हैं। पति की गैर-मौजूदगी ने उन्हें सबकुछ अपने ही बलबूते करने के लिए प्रेरित किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2017, 2:22 PM IST

 

लॉस एंजेलिस: गायिका सेलिन डियोन का कहना है कि पति रेनी एंजेलिल की मौत के बाद वह 'मजबूत' बन गई हैं। पति की गैर-मौजूदगी ने उन्हें सबकुछ अपने ही बलबूते करने के लिए प्रेरित किया। 

 

हालांकि भावनात्मक रूप से वह हमेशा महसूस करती हैं कि रेनी उनके साथ हैं। टैलेंट मैनेजर रेनी का जनवरी 2016 में 73 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह 2013 से गले के कैंसर से पीड़ित थे। 

 

 

 

डियोन (48) ने 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "जब वह हमें छोड़ कर चले गए तो वह मेरे और मेरे बच्चों के दिल में बस गए, मेरे जीवन को आगे बढ़ाने के लिए, मुझे मजबूत बनाने के लिए, मुझे सक्षम होने का अहसास दिलाने के लिए और मुझमें पूर्णता के लिए वह अपना 50 प्रतिशत हिस्सा दे गए। वह हमेशा मेरे साथ रहेंगे।"

 

यह भी पढ़े: लिंडसे लोहान 30 की उम्र में हुईं परिपक्व

 

अभिनेत्री कहती हैं कि वह अब पहले से ज्यादा मजबूत महसूस करती हैं और वह अपने बच्चों के लिए मजबूत बनी हुई हैं, उनके साथ खड़ी है। डियोन खुद को परिवार का कर्ता-धर्ता समझती हैं।  (आईएएनएस)
 

Published : 
  • 23 February 2017, 2:22 PM IST

No related posts found.