Site icon Hindi Dynamite News

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जयपुर में साम्प्रदायिक तनाव, मार्केट बंद, भारी पुलिस बल तैनात, जानिये पूरा मामला

दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के बाद कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट की जिसकी बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई, इस घटना को लेकर रामगंज और आसपास के इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जयपुर में साम्प्रदायिक तनाव, मार्केट बंद, भारी पुलिस बल तैनात, जानिये पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के बाद कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट की जिसकी बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई, इस घटना को लेकर रामगंज और आसपास के इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में कई दुकानें बंद हो गई हैं और युवक के परिजन, रिश्तेदार और मोहल्लेवासी एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात सुभाष चौक पर दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद एक बाइक सवार से जुड़े समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने दूसरे बाइक सवार इकबाल की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मृतक युवक के परिजन और अन्य स्थानीय लोग एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। इस बीच, तनाव को देखते हुए रामगंज, सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

पुलिस ने कहा कि तनाव कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version