महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों काफी गड़बड़झाला चल रहा है।
नौतनवा, सिसवा, परतावल, मिठौरा जैसे ब्लाकों के शिक्षकों द्वारा संकुल प्रभारी पद से इस्तीफा देने से विभाग की पेसानी पर बल चढ़ गये हैं।
आरोप है कि इन शिक्षकों से गैर विभागीय कार्य अधिक लिया जा रहा है जिससे ये नाखुश हैं।
जब सामुहिक इस्तीफे की खबर आम हुई तब जाकर बीएसए की नींद टूटी और मातहतों को निर्देश दिया कि वे मिल बैठकर बात करें तथा इस्तीफे वापस करायें।
कुल मिलाकर इन दिनों जिले का बेसिक शिक्षा विभाग अपनी करतूतों के चलते चर्चा के केन्द्र में है।