उन्नाव: यौन हिंसा की घिनौनी वारदात उन्नाव में देखने को मिली। जहां अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए एक यूवक ने मारपीट कर युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में युवती की आंखें फोड़ दीं। दरअसल उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव बलदेव खेड़ा मजरे सलेमपुर में दोपहर घर से शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही किसी युवक ने मारपीट कर जोर जबरदस्ती की। विरोध करने पर हमलावर युवक ने उसकी दोनों आंखें फोड़ दी।
पीड़ित युवती के परिजन उसे लेकर मियागंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी से इन्कार किया। परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल ले गए। ग्रामीणों के अनुसार पीड़िता के साथ लगभग एक वर्ष पहले गांव के ही किसी युवक ने दुष्कर्म किया था। परिजन उसी घटना से इसे जोड़ कर देख रहे हैं।

