Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

देश की राजधानी दिल्ली में मोमोज खाने के बाद 25 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

नई दिल्ली: अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए सावधान कर सकती है। देश की राजधानी दिल्ली में मोमोज खाने के बाद 25 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बीमार लोगों के परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ महरौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबूरों के मुताबिक यह मामला दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर खुर्द की है। बता दें कि जुलाई में ही दिल्ली में मोमोज में कुत्ते का मांस मिलाए जाने की खबरें सामने आईं थी। जिसके बाद दिल्ली कैंट इलाके की कई दुकानों को पुलिस ने शिकायत के बाद बंद करवाया था।

Exit mobile version