पढ़िए..आखिर अनिल कपूर बेटी सोनम से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अनिल कपूर को उस दिन का इंतजार है, जब उनकी बेटी सोनम कपूर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2017, 7:57 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर को उस दिन का इंतजार है, जब उनकी अभिनेत्री बेटी सोनम कपूर को अगले माह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होगा। सोनम को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ 'नीरजा' के लिए 'स्पेशल मेंशन' किया गया है। शबाना ने फिल्म में सोनम की मां का किरदार निभाया है। राष्ट्रपति तीन मई को आयोजित समारोह में सोनम को पुरस्कार प्रदान करेंगे। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार भी मिला है।

अनिल कपूर ने सोनम की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि इतने कम समय में उन्हें इसके लिए चुना गया है उन्होंने कहा कि करियर की इतनी कम अवधि में कम फिल्में किए जाने के बावजूद उसने देश का शीर्ष अवॉर्ड हासिल किया है। साथ ही फिल्म को भी लोगों ने पसंद किया।

अनिल कपूर ने बताया कि फिल्म ‘नीरजा’ हर तरह से उत्कृष्ट है। लेकिन सोनम नीरजा थी और नीरजा सोनम। मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ फिल्म ने ही नहीं, बल्कि सोनम ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। मैं तीन मई का इंतजार कर रहा हूं उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलेगा।

 

 

Published : 
  • 15 April 2017, 7:57 PM IST

No related posts found.