Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को कोर्ट ने भेजा जेल

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली की कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वीडियो कॉंफ्रैंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश करने से पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके फिट होने की रिपोर्ट भी आई है।

आफताब की पुलिस हिरासत आज शनिवार को खत्म हो रही थी, इसलिए उसे दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉंफ्रैंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत से उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आफताब के नार्को टेस्ट 28 नवंबर को किया जायेगा। नार्को टेस्ट के समय FSL की टीम मौजूद रहेगी।

Published : 
  • 26 November 2022, 4:40 PM IST

No related posts found.