ये चोर कुछ एडवांस हैं!

पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने ‘धुप बत्ती गैंग’ को पकड़ा, सोना चेक करके ही चुराते थे यह गैंग, जेवरात और चोरी का काफी सामान बरामद |

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2017, 1:08 PM IST

दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात गैंग का पर्दाफाश किया है। यह चोर घरों में जूलरी चोरी करते समय ही गोल्ड की जांच कर लेते थे, ताकि आर्टिफिशियल जूलरी न उठानी पड़ी। इसके लिए अपने पास सुनार वाले उपकरण और एक पत्थर रखते थे। पिछले पांच महीने में यह रिहायशी कॉलोनियों में कई वारदात को अंदाम दे चुके थे। बता दें की पुलिस ने इस गैंग गैंग के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। 

ये चारों लगातार अलग-अलग क्राइम स्पॉट पर CCTV फुटेज में ‘कैद’ हो रहे थे, जिसके सहारे पुलिस भी उन्हें अपनी कैद में लेने में कामयाब हुई। चारों से गोल्ड जूलरी, LED टीवी और ताले तोड़ने के 11 औजार रिकवर हुए हैं। 

फिलहाल अभी इस गैंग के कुछ आरोपी फरार हैं। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश मार रही है।  डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये गैंग दो दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें 7 केसों के लिंक मिल गए हैं। उनमें भी पांच जगहों पर आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्पेशल स्टाफ को पांडव नगर, जगतपुरी, न्यू अशोक नगर, सनलाइट कॉलोनी आदि कॉलोनियों में ताबड़तोड़ चोरियों के पीछे एक ही गैंग का हाथ होने की सूचना मिली थी, जिसके सहारे एसीपी वाईके त्यागी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर विनय यादव, एसआई अरुण सिंधू की टीम चोरों के पीछे लगी थी। 

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग, सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना पर मोनू तंवर, नितिन गोयल समेत चार को अरेस्ट किया। ये आठ लोगों का गैंग बताया जा रहा है। इनके पास से ऐसे औजार रिकवर हुए हैं, जिनसे कुछ ही सेकंड में ताले, कुंडे और तिजोरी तोड़ देते थे।

Published : 
  • 5 March 2017, 1:08 PM IST

No related posts found.