Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः स्पोर्ट्स काॅलेजों में प्रवेश प्रारंभ

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ, बीरबहादुर सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज, सैफई स्पोर्ट्स काॅलेज में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः स्पोर्ट्स काॅलेजों में प्रवेश प्रारंभ

महराजगंजः स्पोर्ट्स काॅलेज महराजगंज के उपक्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत गुरू गोविंद सिंह स्पोर्टस काॅलेज लखनऊ, बीरबहादुर सिंह स्पोर्टस काॅलेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज, सैफई स्पोर्ट्स काॅलेज में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने मंडल से संबंधित खेल की प्रारंभिक चयन परीक्षा की तिथि से एक दिन पहले सायं पांच बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकता है। प्रारंभिक चयन परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक प्रदेश के समस्त मंडलीय खेल कार्यालय/स्पोर्ट्स काॅलेजों में प्रातः 8 बजे से आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए खेल कार्यालय पर इच्छुक अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। 

Exit mobile version