Site icon Hindi Dynamite News

देश के हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती, जानिये ये बड़ी वजह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर हवाई अड्डों पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश के हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती, जानिये ये बड़ी वजह

नयी दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर हवाई अड्डों पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा हवाई अड्डों पर अतिरिक्त एक्स-रे मशीन और चेक-इन काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

पिछले साल, इस दौरान देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर काफी भीड़भाड़ थी, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों को विभिन्न संपर्क केंद्रों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। एक्स-रे मशीनों की अपर्याप्त संख्या सहित अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए मंत्रालय द्वारा ये कदम उठाए गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस साल आगामी त्योहारों के दौरान हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रहा है, जिसमें अक्टूबर और नवंबर तक दो चरणों में सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी शामिल है।

इसके अलावा, आव्रजन ब्यूरो (बीओआई) में कर्मचारियों की बहाली अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा, हवाई अड्डे के पारगमन को निर्बाध बनाने के लिए यात्रियों को समय पर ताजा जानकारी प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है और इस साल जून में घरेलू एयरलाइन कंपनियों के विमानों में लगभग 1.25 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भीड़भाड़ के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई के हवाई अड्डा संचालकों को यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बाधाओं का पता लगाने और क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया था।

Exit mobile version