Site icon Hindi Dynamite News

अडाणी पॉवर को शेयर बाजार में अतिरिक्त निगरानी दायरे में रखा जायेगा, जानिये क्या है वजह

शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी पॉवर को बृहस्पतिवार, 23 मार्च से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अडाणी पॉवर को शेयर बाजार में अतिरिक्त निगरानी दायरे में रखा जायेगा, जानिये क्या है वजह

नयी दिल्ली: शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी पॉवर को बृहस्पतिवार, 23 मार्च से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले, एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों- अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों को सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) ढांचा के पहले चरण से बाहर रखने का निर्णय लिया था।

दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी पॉवर के साथ अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी विल्मर को आठ मार्च को अल्पकालिक एएसएम के तहत रखा था, हालांकि 17 मार्च को तीनों को निगरानी के दायरे से बाहर कर दिया गया था।

बुधवार को अडाणी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ लाभ के साथ बंद हुए थे।

Exit mobile version