Site icon Hindi Dynamite News

अडाणी कृष्णपत्तनम पोर्ट ने कोयला का सर्वाधिक 1.295 करोड़ टन का लदान किया

दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र के विजयवाड़ा संभाग में अडाणी कृष्णपत्तनम पोर्ट प्राइवेट साइडिंग लिमिटेड ने 2022-23 में 1.295 करोड़ टन कोयले का लदान किया है जो अब तक का सर्वाधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अडाणी कृष्णपत्तनम पोर्ट ने कोयला का सर्वाधिक 1.295 करोड़ टन का लदान किया

विजयवाड़ा: दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र के विजयवाड़ा संभाग में अडाणी कृष्णपत्तनम पोर्ट प्राइवेट साइडिंग लिमिटेड ने 2022-23 में 1.295 करोड़ टन कोयले का लदान किया है जो अब तक का सर्वाधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि शुक्रवार को हासिल हुई और इसने पिछले सर्वाधिक लदान 2014-15 के 1.294 करोड़ टन के स्तर को पार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस बंदरगाह से 1.74 करोड़ टन माल का लदान हुआ है जिसमें कुल लदान और राजस्व के लिहाज से सर्वाधिक 75 प्रतिशत हिस्सेदारी कोयले की है।

अधिकारी ने कहा कि नवंबर, 2009 में शुरू हुआ यह बंदरगाह राजस्व और माल लदान के मामले में रेलवे संभाग के लिए प्रमुख रूप से योगदान देने वाला बना हुआ है।

बंदरगाह का माल भाड़े से प्राप्त राजस्व भी बढ़कर 1,940 करोड़ रुपये हो गया है जो 2021-22 के 924 करोड़ रुपये की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक है।

 

Exit mobile version