Site icon Hindi Dynamite News

Adani Group: अडाणी समूह के पास आईएएनएस का पूर्ण नियंत्रण, जानें कितने प्रतिशत खरीदी हिस्सेदारी

उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने मीडिया क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लि. का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Adani Group: अडाणी समूह के पास आईएएनएस का पूर्ण नियंत्रण, जानें कितने प्रतिशत खरीदी हिस्सेदारी

नयी दिल्ली: अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने मीडिया क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लि. का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। अडाणी समूह ने आईएएनएस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है।

समूह की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना के अनुसार, अडाणी समूह ने पिछले महीने आईएएनएस में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब इस समाचार एजेंसी में समूह की हिस्सेदारी मतदान अधिकार के साथ 76 प्रतिशत हो गई है। वहीं बिना मतदान अधिकार के उसकी हिस्सेदारी 99.26 प्रतिशत हो गई है।

समूह ने इस सौदे पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने कहा, 15 दिसंबर, 2023 की हमारी पिछली सूचना के क्रम में हम सूचित करना चाहेंगे कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एएमएनएल ने आईएएनएस द्वारा जारी नए शेयर हासिल किए हैं।’’

इसमें कहा गया है कि शेयरों के आवंटन को आईएएनएस के बोर्ड ने 16 जनवरी, 2024 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी।

अडाणी समूह ने पिछले साल 15 दिसंबर को आईएएनएस में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया था।

आईएएनएस की अधिकृत शेयर पूंजी 11 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2022-23 में इसका राजस्व 11.86 करोड़ रुपये रहा था।

अडाणी ने पिछले साल मार्च में क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के अधिग्रहण के साथ मीडिया कारोबार में कदम रखा था। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया कारोबार और वित्तीय समाचार डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का परिचालन करती है। इसके बाद दिसंबर में इसने समाचार चैनल एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

Exit mobile version