Site icon Hindi Dynamite News

Adani Group: अडाणी समूह की इस कंपनी के लाभ में उछाल, जानिये कितने करोड़ का मुनाफा किया

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Adani Group: अडाणी समूह की इस कंपनी के लाभ में उछाल, जानिये कितने करोड़ का मुनाफा किया

नयी दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गया। सीएनजी बिक्री बढ़ने से उसकी आय सुधरी है।

इस तिमाही में अडाणी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस की बिक्री की। इसमें से सीएनजी की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 12.8 करोड़ घन मीटर हो गई।

आलोच्य तिमाही में कंपनी के सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 467 हो गई जबकि वह पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति 7.28 लाख घरों तक कर रही है।

अडाणी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, 'अप्रैल-जून तिमाही की शुरुआत में ही सरकार ने गैस कीमतों के निर्धारण संबंधी अहम बदलाव किए थे जिससे कंपनी को पीएनजी और सीएनजी की कीमतें घटाने में मदद मिली।'

उन्होंने कहा कि कंपनी अब गैस वितरण के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन भी लगाने में जुटी है। इसके अलावा कचरे से बायोगैस बनाने और भारी वाहनों के लिए एलएनजी स्टेशन लगाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।

Exit mobile version